युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रखेंगे नशे से दूर-सौरभ

युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रखेंगे नशे से दूर-सौरभ

सोनभद्र। युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट द्वारा सदर ब्लॉक के मुसही ग्राम पंचायत में यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के द्वारा युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। सौरभ ने बताया कि विगत कई वर्षों से संगठन के द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत अब तक लगभग एक हजार से ऊपर युवाओं को नशामुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब हर गांव में स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना की जाएगी जो पंचायत इकाई के अध्यक्ष के देख-रेख में संचालित होगी और युवाओं को खेल-कूद के प्रति प्रेरित किया जायेगा। जिससे युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। संगठन के प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता और सलाहकार सर्वेश शुक्ला ने कहा कि युवा बहुत तेजी से भटक रहे है और नशे की ओर आकर्षित होकर अपना जीवन नष्ट कर ले रहे है। उन्होंने कहा कि कई माता-पिता ने इस नशे की वजह से अपने जवान बेटों को खोया है।इसलिए हमारी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने जनपद को नशामुक्त कर समाज मे एक मिसाल पेश करें।साहिद खान एंव गुलाब प्रसाद देशमुख ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होगा और सभी युवाओं को फिर से खेल की ओर आकर्षित करना होगा।क्योंकि आज की युवा पीढ़ी खेल-कूद भूलकर सिर्फ मोबाइल तक सिमट कर रह गई है।वहाँ उपस्थित सभी युवाओं ने नशामुक्ति की शपथ ली और अन्य युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर अमित मिश्रा,रमेश यादव,डॉ0 आशीष पाल,राम अवध यादव,सर्वेश आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks