एम ए सेकंड सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन

आज इतिहास विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में एम ए सेकंड सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिनमें इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया कुमारी आर्यन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराग कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ! कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप कविता, गायन, काव्य पाठ आदि कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किए। अंत में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा फ्रेशर पार्टी के मिस फ्रेशर अंकिता वर्मा, मिस्टर फ्रेशर आकाश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम में डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम,डॉक्टर गोपाल यादव ,डॉ शैलेश कुमार ,डॉ वीरेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुधीर सिंह, डॉ मनोज सिंह ,डॉ अलका पांडे ,डॉ प्रिया श्रीवास्तव ,डॉक्टर अंजू सिंह ,डॉ अर्चना गोस्वामी एवं विभाग के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।