यातायात प्रबंधन/मतगणना हेतु जनपद एटा।
(दिनांक 13.05.2023)

एटा,1 अलीगंज रोड से मण्डी गेट नं0-02 से एजेन्ट (अभिकर्ता) प्रवेश करेगें जिसके वाहन की पार्किंग(एजेन्ट एवं सामान्य पार्किंग) बी०एस०धर्म कांटा के सामने खाली खेत में की जायेगी।
2. मीडिया वन्धु अलीगंज रोड से मण्डी गेट नं0-02 से प्रवेश करेंगे जिनके वाहन की पार्किंग श्रीमती याद कुमारी स्कूल में की जायेगी।
3. मतगणना कार्मिको का प्रवेश जी०टी०रोड मण्डी गेट नं0-01 से होगा। मतगणना कार्मिको के वाहन की पार्किंग सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के पास प्रस्तावित कोतवाली नगर की खाली जगह में एवं स्टेडियम गेट के सामने खाली स्थान में की जायेगी।
4. मतगणना में लगे पुलिस वाहनों की पार्किंग वी०एस०धर्मकांटा के सामने खाली खेत में की जायेगी
5 . अलीगंज की तरफ से आने वाले एजेन्ट एवं सामान्य जन की पार्किंग आर०एस० पेट्रोल पम्प के पास खाली खेत में की जायेगी।
डायवर्जन-
1. कानपुर, अलीगंज व फर्रुखाबाद को जाने वाले वाहन रोडबेज बस स्टैण्ड से कासगंज रोड वाई पास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे
2. कानपुर एवं फर्रुखाबाद से एटा शहर में आने वाले वाहन वाईपास से कासगंज रोड से एटा शहर में प्रवेश करेगें।
3. आर०टी०ओ० ओवर ब्रिज से एटा शहर की तरफ आने वाले वाहन वाईपास होते हुये कासगंज रोड से शहर से प्रवेश करेंगे।