थाने में दरोगा ने पत्रकार से की अभद्रता
- कवरेज के लिए थाने पहुंचा था पत्रकार
कुरावली/मैनपुरी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी बैठको में कई वार कह चुके है। कि मीडियाकर्मियों और पत्रकारों के साथ अभद्रता वर्दास्त नही की जाएगी। लेकिन थाने में तैनात एक दरोगा को मुख्यमंत्री की बात सुनाई नही देती है। उन्हे तो थाने पर आने वालो के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना है फिर चाहे सामने पत्रकार ही क्यों न हो। सोमवार को थाने में एक मामले की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ थाने में तैनात दरोगा ने अभद्रता कर दी। इतना ही काफी बुरा भला भी कहा। पत्रकार ने मामले से सरकार के नगर विकास मंत्री व राज्यसभा सांसद व एसपी और सीओ को अवगत कराया है।
सोमवार को एक समाचार पत्र के संवाददाता थाने में एक मामले की कवरेज करने के लिए पहुंचे जहां पर वह जानकारी एकत्र कर रहे थे तभी पत्रकार के पास थाने में तैनात दरोगा दर्शन सिंह आए और कहा तू यहां कैसे पत्रकार ने परिचय दिया तब कहा यहां पर कुछ ज्यादा ही पत्रकार है। इतना कहने के बाद पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इसके बाद परेशान पत्रकार ने सरकार में नगर विकास मंत्री गिरीश चन्द्र यादव व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह को मामले से अवगत कराया जिनके द्वारा एसपी से बात करने की बात कहीं गई। एसपी अजय कुमार पांडेय व सीओ कुरावली दद्न प्रसाद गौड़ को अवगत कराया जिनके द्वारा पूरी मामले की जांच कराने की बात कहीं गई है।