
*_भाजपा विधायक ने कहा आचार संहिता के बाद अधिकारी का इंतजाम कर दूंगा_*
_बुलंदशहर_ _भाजपा विधायक लक्ष्मी राज ने सिकंदराबाद में मंच से अधिकारी को देख लेने की दी धमकी। मंच से सरेआम बोले भाजपा विधायक आचार संहिता लगी हुई है उसके बाद अधिकारी का इंतजाम कर दूंगा। ठाकुर एकता जिंदाबाद के लगे नारे, महाराणा प्रताप जयंती पर एक युवक द्वारा रैली में_ _तलवार लहराने पर पुलिस द्वारा उसको कुछ समय के लिए अभिरक्षा में लिया गया था उसी को लेकर भड़क गए विधायक_।