सोमवार को एटा में कोरोना का स्कोर पहुंचा दो सौ छै
एटा ! सावन के तीसरे सोमवार को जिले में कोरोना का स्कोर दौ सौ छै पर पहुंच गया! आज सोमवार को लैब से प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर मिरहची कस्बा निवासी श्रीमती अनुपम जो कि कासगंज जिले की सीएचसी सोरों पर बतौर एएनएम के पद पर कार्यरत है वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कासगंज के जिला चिकित्सालय में स्थापित अाइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं तो अलीगंज कस्बे के मुहल्ला गोविन्ददास निवासी विष्णु प्रताप जो कि सब रजिस्ट्रार तहसील पटियाली जिला कासगंज मैं कर्मचारी हैं वह भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला चिकित्सालय कासगंज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहकर उपचारग्रस्त हैं ! जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के सम्पर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट करते हुए उनकी सैम्पलिगं की जा रही है तथा जिला प्रशासन द्वारा दोनो ही कोरोना पॉजिटिव लोगों के आवासीय परिसर के आस पास दो सौ पचास मीटर क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किए जाने पर कार्रवाई की जा रही है !