बुलन्दशहर
श्री प्रथम भवानी अखाड़ा कमेटी बुलन्दशहर द्वारा कालाआम चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा फीता काटकर किया शुभारंभ, आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाईजर, फेस मास्क, फेस कवर आदि किए वितरित
वैश्विक कोरोना महामारी के दृष्टिगत श्री प्रथम भवानी अखाड़ा कमेटी बुलंदशहर के माध्यम से जन समाज की सेवा को ध्यान में रखते हुए काला आम चैराहा पुलिस चोकी के पास सैनिटाईजर, फेसमास्क, फेसकवर आदि लोगों को वितरण कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाईजर, फेसमास्क, फेसकवर आदि वितरित किए गए।