आगरा ब्रेकिंग
बिना नम्बर के चल रहे ऑटो को पकड़ कर की गई कार्यवाही,

6000 किलोमीटर टैम्पो चलने के बाद भी नही लगाई नम्बर प्लेट,
पुलिस से बचकर भागने वाले ऐसे टेंपो चालकों के खिलाफ आज रामबाग चौराहे पर हुई कार्रवाई
टीएसआई शैलेन्द्र प्रताप द्वारा रामबाग चौराहे पर हुई कार्यवाही,
कई ऐसे ऑटो भी है जो कि लाल कलर के हैं कागजात में रॉड पर लेकिन हरे करवाकर दौड़ा रहे हैं ऑटो चालक
पूर्व में भजनलाल टीएसआई पर लगाया था मारपीट का आरोप ऐसे ही ऑटो चालको का गैंग सक्रिय है रामबाग चौराहे पर अगर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है तो लगाते हैं झूठे आरोप
ऐसे ऑटो चालको पर कब होगी कारवाई और क्या होगी कारवाई ऐसा कौन तेजतर्रार अधिकारी होगा जो ऑटो गैंग पर कर सके कार्रवाई देखने वाली बात यह होगी
अपने आप को कथाकथित बताने बालो के भी दौड़ रहे हैं रामबाग छेत्र में ऑटो इसलिए ऑटो बालो का बोलवाला है रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस करती है कार्रवाई तो लगाते हैं जूठे आरोप कथाकथित शेह पर