भगवामय हुआ भाजापा का रोड शो
एटा – निकाय चुनाब

एटा |
नगर पालिका एटा अध्यक्ष पद के होनें बाले चुनाब प्रचार के आज अंतिम दिन उम्मीदावारों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झौक दी, जिससे हर तरफ चुनाबी माहौल गरमा उठा हर तरफ पार्टी और उम्मीदवारों की जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे | प्रचार अभियान के के दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों ने रोड शो, वाहन रैली के माध्यम से अपने बहुमत का प्रदर्शन किया | जिसमें सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता पत्नी पंकज गुप्ता के समर्थन में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भारी भीड़ ने एटा के ठण्डी सड़क स्थित ग्रीन गार्डन से एक रोड का शुभारम्भ किया, रोड शो में जय श्रीराम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद सुधा गुप्ता जिंदाबाद, सदर विधायक विपिन वर्मा जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुये जोर-शोर के साथ शहर के ठंडी सड़क से महता पार्क, घंटाघर, मैन बाजार, हाथीगेट, जीटी रोड, गाँधी मार्किट होते हुए कचहरी रोड, माया पैलेस, और रोडबेज बस स्टैंड पर रोड शो किया गया, उसके बाद समर्थकों का हुज्जूम पुनः ठण्डी सड़क ग्रीन गार्डन पहुचा जहाँ रोड शो का समापन हुआ । रोड शो के दौरान समर्थक सिर पर भाजपा की टोपी लगाये हाथों में केसरिया भाजपा झण्डा लिये हुये नारे लगाते पूरे शहर में भ्रमण किया जिससे एटा शहर भगवामय हो गया। रैली में मुख्य रूप से सदर विधायक की धर्म पत्नी प्रेमलता वर्मा, ममता गुप्ता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, लता सिंह लोधी, सुभ्रा सिंह पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, कल्पना गुप्ता, ब्रजबाला वशिष्ठ, मीरा माहेश्वरी, रीता गुप्ता, अंजलि गुप्ता, प्रेमलता लोधी, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, पूर्व भाजपा सदर विधायक प्रजापालन वर्मा, संजीव गुप्ता सीमेंट बाले, वीरेंद्र वार्ष्णेय, राजकुमार भरत, विक्रांत मधोरिया मीडिया प्रभारी, सोना जैन, संजीव गुप्ता एड , नलिन गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, अमर लोधी, संजय गुप्ता, राहुल वर्मा, युवराज सिंह चैहान जिला महामंत्री, पीयूष गुप्ता, शान्तनु चैहान, प्रदीप महाजन, सर्वेश राजपूत, राजन गुप्ता अध्यक्ष, बृजेश गुप्ता, धर्मवीर कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, सुमित चैधरी, शिवा चैहान, निखिल चौहान, आशू गुप्ता आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।