
कासगंज,११ म ई को जनपद में नगर निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में सकुशल तथा शांति पूर्ण तरीके से संम्पन्न कराए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा प्रेक्षक गौरव वर्मा तथा केन्द्रीय बल की उपस्थिति पुलिस बल को ब्रीफ किया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा कासगंज कोतवाली क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया तथा लाउड हेलर से चुनाव संबंधी सूचना व चेतावनी से आम जन मानस को अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति कासगंज जनपद का नहीं है और वह फर्जी मतदान करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी आम व्यक्तियों से सौहार्द पूर्ण , निष्पक्ष , शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाह फ़ैलाने वालों अथवा अब प्रचार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
मतगणना स्थल का प्रेक्षक के साथ जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए , संबन्धितों को पर्याप्त बेरीकेडिंग किये जाने तथा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा मतपेटियों को जमा करने तथा मतगणना के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया।