
प्रभारी मंत्री शामिल हुए भाजपा के रोड शो में।
कासगंज,नगर पालिका अध्यक्ष पद भाजपा उम्मीदवार मीना माहेश्वरी के समर्थन में आज जिला प्रभारी मंत्री बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र.व राजस्थान के राज्यपाल रहे स्व.कल्याण सिंह के पौत्र युवा संदीप सिंह ने जिलाध्यक्ष , विधायकों के साथ रोड शो करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
रोड शो के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा काफिले का अभिनंदन किया गया। रोड शो के दौरान अध्यक्ष पद उम्मीदवार मीना माहेश्वरी , संदीप सिंह,विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत , विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा , जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के साथ फूलों से सजे धजे खुले वाहन पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए बोट देने की अपील करते देखीं गई। नगर भ्रमण के साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि राजेंद्र बौहरे,नवल कुलश्रेष्ठ , श्याम अग्रवाल , ज्ञान तिवारी , डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता , अनिल पुण्ढीर , मनोज शर्मा , गौरीशंकर शर्मा , सुनील वार्ष्णेय , शिवकुमार भारद्वाज ,डा.योगेन्द्र सिंह चौहान और के के सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।