
एसपी सिंह बघेल के साथ निधौली कला आज भाजपामय ही दिखाई दी
एटा,निधौली कला: आज स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान चेयरमैन के चुनाव में विधि एवं न्याय राज्यमंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल ने हजारों भाजपाई समर्थकों के साथ नगर में डोर टू डोर जहां जनसंपर्क किया वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी देवलाल लोधी की ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि उन्होंने जो नगर में विकास की गंगा बहाईहै उसके चलते आज देवलाल निधौली कला के सर्व समाज के लोगों के प्रत्याशी हैं