होटल में रुक सकते, पीसी नही कर सकते-यूपी पुलिस का आदेश

औरैया के सीएचसी अजीतमल में भाजपा नेताओं द्वारा चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने और उल्टे चिकित्सा कर्मियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करा देने के मामले में मौके पर जानकारी हेतु आए अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर को आज एक अजीबोगरीब पुलिसिया आदेश मिला.
जे के टावर होटल औरैया, जहां वे ठहरे थे, में एक दरोगा ने खुद को चौकी इंचार्ज बताते हुए उन्हें आ कर कहा कि वे होटल में रुक तो सकते हैं, पर प्रेस वार्ता नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा उच्चाधिकारियों का आदेश है.
उनसे लिखित में ऐसा देने की बात कहने पर वे आनाकानी करने लगे और सीनियर अफसरों को फोन मिलाया पर उनसे कोई जवाब नहीं मिला.
अमिताभ और नूतन ने इसे पूरी तरह आपत्तिजनक और अधिकारों का अनुचित प्रयोग बताते हुए डीजीपी सहित अन्य अफसरों को इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.