
सिंदरी (घनबाद):-9म ई। बांग्ला 25वाँ वैशाख विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर का 163वाँ (जन्म )जयंती का उत्सव देश के साथ सिंदरी रविंद्र परिषद में भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि के मूर्ति पर माल्यार्पण रविंद्र परिषद के सचिव एसडी चट्टराज के कर कमलों द्वारा किया गया ।
श्रीमती दीपा शाहा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंदरी के बाल कलाकारों द्वारा नृत्य गायन कविता की प्रस्तुति की गई। रबींद्र संगीत की प्रस्तुति अबृति, शिल्पी दान, मिता राहा सोमेन मुखर्जी, अमित गांगुली तथा अनीशा खिलारी द्वारा किया गया।
नृत्य की प्रस्तुति पलोमी अनुष्का, जीनिया, प्राची संगीता तथा दीपिका द्वारा किया गया।
कविता की प्रस्तुति दीपा शाहा, काजल मुखर्जी, अवीक कुमार एवं सीमा राय द्वारा किया गया। आज के संस्कृति कार्यक्रम में रविंद्र परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण किया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से कवि जयंती मनाई गई।