
महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलें क्षत्रिय-विधायक
महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
एटा, अलीगंज- नगर के मोहल्ला राधाकृष्ण में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। क्षत्रिय बन्धुओं ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा समाज एवं देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बोलते हुए विधाायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि हर भारतवासी के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज का दिन इतिहास में दर्ज है। आज 9 मई को भारत के महान शूरवीर सपूतों में से एक महाराणा प्रताप की जयंती है। महाराणा प्रताप का जन्म 1540 में आज ही के दिन राजपूत राज परिवार में हुआ था।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता के दम पर ऐसे कई कार्य किए, जिनकी वजह से आज भी देशभर में उनके त्याग, शौर्य और बलिदान की गाथाएं सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को महाराणा प्रताप के बताए पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि आपसी मतभेद भुलाए और समाज को आगे बढाने के लिए प्रयास करें।
इस मौके पर फेरू सिंह राठौर, राजकुमार रज्जू भइया, बहोरन सिंह, अखिलेश सिंह उर्फ सोनू, अजय पाल सिंह उर्फ बंटी ठाकुर, सतेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, राजीव राठौर, सुखेन्द्र पाल सिंह, मनोज सिंह सभासद, गजेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, सुशील प्रताप सिंह, ओमवीर सिंह प्रघान सहित बडी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।