जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्न

राजेश कुमार शास्त्री

जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थ नगर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त पुलिस/फोर्स उपलब्ध है। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश का शत-प्रतिशत पालन किया जाये। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की विक्री एवं शराब का वितरण बन्द हो। इसके लिए छापेमारी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करे। सभी तहसीलो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था अवश्यक होनी चाहिए। बिद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित रहे। पोलिंग बूथो पर पेय पदार्थ, ज्वलनशीन सामग्री लेकर कोई न आये। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त, एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। आप लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks