
कासगंज,चुनावी खुमार पूर्ण यौवन पर : भाजयुमो ने बाइक सवारों के साथ किया रोड शो। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी झोंकी मतदाताओं को रिझाने की ताकत।
जनपद में ११म को होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव का जगह जगह पूरे उत्साह के साथ लोगों में जोश देखा जा रहा है , सभी प्रत्याशी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं , भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में बारह पत्थर मैदान से बाइक रोड शो शुरू होकर पूरे शहर में विभिन्न मार्गों से होते हुए नदर ई गेट मालगोदाम चौराहा के नजदीक भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर समापन हुआ।
बाइक रैली को जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य , जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी , सुनील वार्ष्णेय , नीरज शर्मा , राजवीर भल्ला, शिवकुमार भारद्वाज , राजेंद्र बौहरे ,बौबी कश्यप , यशवीर राजपूत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी ने भाजपा प्रत्याशी मीना माहेश्वरी को भारी बहुमत से जिताने की मतदाताओं से अपील की , रैली में जितेन्द्र वार्ष्णेय ,शरद गुप्ता , बब्लू ठाकुर , मनोज शर्मा , डॉ आदर्श मोहन राठी , के के सक्सेना , राजीव यादव , पवन यादव ,अजय मैसी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे , सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी शशि लता चौहान ने भी अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बोट देने की अपील की ,अमांपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए रोड शो किए जाने का समाचार है , इधर बसपा प्रत्याशी रुबी नाज़ के समर्थक , और निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष रजनी साहू , हेमलता यादव द्वारा भी पुरजोर कोशिश के साथ मतदाताओं से संपर्क कर अपने अपने पक्ष में मतदान किये जाने का समाचार है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।