एटा ब्रेकिंग –

11 मई को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव की व्यवस्था को मंडी में देखने पहुंचे प्रेक्षक नरेंद्र कुमार पांडेय, डीएम अंकित अग्रवाल,एसएसपी उदय शंकर सिंह।
नवीन गल्ला मंडी से 10 मई को पुलिस फोर्स और पोलिंग पार्टियां 11 मई के चुनाव के लिए बक्से और अन्य चुनावी शामिग्री लेकर होगी रवाना,13 मई को होगी मतगढ़ना।
मंडी में स्टोंग रूम और पोलिंग पार्टियों और पुलिस फोर्स की रवानगी की व्यवस्थाओं को जांच ने परखने पहुंचे प्रेक्षक, DM , SSP, सहित जिले के तमाम अधिकारी।
DM,SSP, प्रेक्षक ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कहीं बात, शरारती तत्वों को दिया साफ संदेश, गड़बड़ी करने वालों किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
एटा – नवीन गल्ला मंडी में 10 मई को होगी पुलिस फोर्स और पोलिंग पार्टियों की रवानगी।