बाईक रैली में भाजपा ने दिखाया दमखम, रिपोर्ट योगेश मुदगल

सोमवार को मारहरा कस्बा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली निकाल कर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थकों ने दमखम दिखाया।
बाईक रैली का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्रसिंह लोधी ने मिरहची अड्डा की नायरा पेट्रोल पंप से किया। रैली में बाईकों पर सवार सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा हाथों में थाम कर कस्बा में भृमण किया। यह रैली बड़ा बाजार, पिदौरा अड्डा, हनुमान चैक, पैंठ, हैदरी चैक, अस्पताल चैराहा एंव बस्ती चैराहा आदि मार्गों से गुजरती हुई वापस पंप पर पहुंची। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी राजनश्री एंव वार्डों के सभासदों के लिए लोगों से वोट करने की अपील की। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया, शीतलपुर ब्लाॅक प्रमुख पुष्पेन्द्र राजपूत, विजयसिंह टाईगर, सकलैन कुरशी, इलियास कुरैशी, युवराजेन्द्र मिश्रा, टीटू गुप्ता, मुकेश लोधी, डा0 जयसिंह, केपीसिंह लोधी, मुकेश राजपूत, राहुल भारद्वाज, एडवोकेट अजेन्द्रसिंह, कालीचरन, गोल्डी गुप्ता, डा0 आरएस सागर, अरविंद गोयल, राहुल साहू, डी के शर्मा, मुहम्मद आरिफ, चेतन गुप्ता, मनी गुप्ता, शैलेन्द्र जोशी, बृजनंदन वर्मा, अशोक सक्सैना, दलवीरसिंह लोधी, नितीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।