राजेश कुमार शास्त्री
धारा 82 सीआरपीसी में कुर्की के संबंध में उद्घोषणा की कार्यवाही की गयी

सिद्धार्थनगर । जनपद के थाना खेसरहा पुलिस नें फरार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी में कुर्की के संबंध में उद्घोषणा की कार्यवाही की गयी ।
अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम एवं सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.05.2023 को शशांक सिंह थानाध्यक्ष थाना खेसरहा के कुशल नेतृत्व में थाना खेसरहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज(जू0डी0)/जे0एम0 बाँसी सिद्धार्थनगर के धारा 82 सीआरपीसी0 आदेश के क्रम में वाद सं0 842/91 सरकार बनाम बहरैची साकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर धारा 323,325,504 भादवि0 में अभियुक्तगण के खिलाफ न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस की तामिल कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।
अभियुक्तों में बहरैची पुत्र सदरी निवासी ग्राम सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
व मुंशी पुत्र सदरी निवासी ग्राम सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
कार्यवाही के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगणों में उपनिरीक्षक रमेश कुमार साहनी चौकी प्रभारी साकारपार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर व हे0का0 राम नरेश यादव चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 दिनेश प्रसाद चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 विनोद तिवारी चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 हरिकेश प्रसाद चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 गिरजेश पाण्डेय चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व हे0का0 ओमपाल गौतम चौकी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर शानिल रहे ।