
कासगंज,अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे , चार अभियुक्त गिरफ्तार । 05अवैध , तमंचे ,04जिन्दा कारतूस ,01खोखा 315 बोर ,09, बनी हुई नाल तथा बड़ी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना पटियाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में गांव भरगैन से सिरसा जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों के पीछे अवैध शस्त्र बना रहे सुदेश , रंजीत , रोहित और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे दुबे ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। जिसमें सुदेश पुत्र रघुराज निवासी माणिक पुर , थाना सोरों, पर थाना पटियाली कासगंज में ,1 तथा थाना कम्पिल , फर्रुखाबाद में 03, रंजीत पुत्र जय नंदन निवासी ग्राम सिरसा पर थाना पटियाली कासगंज में 03, तथा थाना कम्पिल फर्रुखाबाद में 03, रोहित पुत्र जयनंन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल , फर्रुखाबाद ,पर थाना कलान शाहजहांपुर में 01, थाना पटियाली कासगंज पर 01, तथा थाना कम्पिल फर्रुखाबाद में 03, राहुल पुत्र जयनंन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल फर्रुखाबाद पर थाना पटियाली पर 01, थाना कम्पिल, फर्रुखाबाद में 04, मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं , पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरेश सिंह उ.नि.सतपाल भाटी ,है.का.363 योगेश कुमार , है.का. 148संजीव कुमार ,का.357अरुण कुमार ,का.365 यतेन्द्र कुमार सभी थाना पटियाली शामिल थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।