
।।बधाई एंव मंगल कामना ।।
चित्र में श्री मती रेखा शर्मा जी निवासी जिला इलाहाबाद को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से जिला इलाहाबाद महिला इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत करने के बाद माँ सरस्वती जी का चित्र और ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की बहुत ही सुन्दर महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित वार्षिक पत्रिका भट्ट शक्ति पुंज को सादर व ससम्मान हस्तगत कराते हुए ।श्री मती रेखा शर्मा जी निरन्तर अपने भट्ट समाज के प्रति समर्पित व सजग रहती है।और भट्ट समाज के लिए कुछ बेहतर व अच्छा करने की इच्छा व अभिलाषा रखने वाली एक मजबूत जिला अध्यक्ष है।आपके आने व इलाहाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर आपका भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन साथ ही इस शुभ अवसर पर आपको बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना ।
जय हो