
भारतीय किसान यूनियन
टिकैत युवा मंडल अध्यक्ष विपिन यादवआगरा अपनी सम्मानित पदाधिकारियों के साथ गांव छीरवाई में सदस्यता अभियान चलाया तथा घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया तथा समस्याएं सुनी समस्या में विकराल रूप से छीरवाई गांव में पानी की निकासी की गंभीर समस्या रही जिसको लेकर किसानों को आश्वस्त किया के कल दिनांक 8 5 2023 सुबह 10:00 बजे को उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को समस्या के संदर्भ में ज्ञापन दिया जाएगा अगर फिर भी कोई समस्या का समाधान नहीं होता है तो 7 दिन बाद आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी