
सिंदरी (घनबाद):-7म ई।
सिंदरी रांगमटिया आर एम के फोर कालोनी स्थित
सिद्धू कानू खेल मैदान( RMK4 कॉलोनी) में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें मां दुर्गा क्लब पाथरडीह,धनबाद और सिद्धू कानू क्लब के बीच फाइनल मैच का मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में मां दुर्गा क्लब पाथरडीह विजेता हुए। फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले झारखंड आंदोलनकारी एवं सिन्द्री बिरसा समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय लखीराम सोरेन जी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात फाइनल मैच का मुकाबला खेला गया। विजेता टीम को इस खेल के मुख्य अतिथि धनबाद जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री कुमार गौरव जी द्वारा ट्रॉफी दिया गया। उससे पहले कुमार गौरव द्वारा सिद्धू कानू बोर्ड पर माला अर्पण किया गया। उपविजेता टीम को खेल के विशिष्ट अतिथि जनता मजदूर संघ सिंदरी के सचिव रूपेश कुमार मुन्ना द्वारा ट्रॉफी दिया गया। इस फाइनल मैच को सफल बनाने में सिद्धू कानू समिति के अध्यक्ष श्री नूनूलाल टूडू जी ,लोगन हेंब्रम, सूर्या, आदर्श, राजेंद्र टूडू, रविशंकर आदी ने अपना योगदान दिया।