ब्राह्मण विकास समिति ने कराया भगवान परशुराम जी के दो विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा।
११ विग्रह के संकल्प की कड़ी में दो मूर्ति लोलार्क और लक्ष्मी कुंड में की स्थापित।

पवित्र मन बड़े हर्षोल्लास और विधि विधान से ब्राह्मण विकास समिति द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार और शस्त्र शास्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम जी की काशी के पंचकोशी मार्ग पर 11 संकल्पित विग्रह स्थापना का संकल्प लेकर समिति के सदस्यों ने जिसकी प्रथम कड़ी में शीतला मंदिर के महंत कल्लू महाराज जी के सानिध्य में काशी की दो अति महत्त्वपूर्ण मान्यता वाले स्थानो में जिसमे प्रमुख यजमान क्रमशः भदैनी अस्सी घाट स्थित लोलारकेश्वर महादेव लोलार्क कुंड पर प्रमुख समाजसेवी डॉ सचिन मिश्र सनातनी और लक्सा स्थित महालक्ष्मी मंदिर लक्ष्मी कुंड स्थान पर पंडित रवीन्द्र नाथ मिश्र जी द्वारा सनातन वैदिक रीति से विग्रह की आज स्थापना संपन्न कराई गईं पूजन के पश्चात ब्राह्मणों को भोजन कराया गया तत्पश्चात मंदिर में उपस्थित भक्तगणों को महाप्रसाद वितरण दोनो मंदिरों के प्रांगण में एक ही समय अलग स्थानों पर कराया गया।
मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पं सतीश चंद्र मिश्र पं विद्या सागर पांडेय पं धीरेंद्र कुमार पांडेय पं डॉ सुधीर मिश्र पं अमित उपाध्याय पं दिवाकर द्विवेदी पं कुशाग्र मिश्र पं अंशुल पाठक पं कमलेश शुक्ल पं अजय शर्मा पं शिवदत्त द्विवेदी पं चंदन दुबे पं कल्लू महाराज पं विजय मिश्र पं के डी दुबे पं के एन पांडेय पं जयदीप शुक्ल पं प्रेम दीक्षित अखिलेश रावत अजीत श्रीवास्तव अभिषेक गोलू अजय पटेल अरविंद सिंह आदि गणमान्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति से पूरा मंदिर प्रांगण में जय परशुराम के नारे और बाबा विश्वनाथ जी के उद्घोष से गुंजायमान रहा और सभी ने अपने आस्था और भाव से भगवान की स्तुति आराधना किया।
डॉ सचिन मिश्र महासचिव
ब्राह्मण विकास समिति ।