
*निकाय चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी कंपनी ने जिले में डेरा डाला*
एटा, । निकाय चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी कंपनी ने जिले में डेरा डाल लिया है। जल्द ही अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी कंपनी स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर पैदल गश्त करेंगी और मतदाताओं को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बार अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी बल भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने में भूमिका निभाएंगे। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी कंपनी पहुंच गई है। बता दें कि द्वितीय चरण में 11 मई को जिले में मतदान होना है। पहली बार नगर पंचायत बनी मिरहची को लेकर ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजार किए जाएंगे। इसके साथ ही अलीगंज तथा शहर में कुछ जगहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र दो और बढ़ाए गए जिले में अभी तक अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र नौ थे। पुलिस-प्रशासन की बैठक के बाद दो और केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। अब जिले में अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की संख्या 11 हो गई है। चुनाव नजदीक आने तक संख्या बढ़ भी सकती है।
*एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तथा दो कंपनी पीएसी जिले में आ गई है। इसके साथ ही पुलिस बल भी आएंगा। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाएगा। मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करेंगे।*
विनोद कुमार पांडेय, एएसपी क्राइम एटा