*दिव्य ऋषि नारद सम्मान समारोह में एटा के निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान को दिव्य ऋषि नारद सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया*
*दिव्य ऋषि नारद सम्मान समारोह सफलता के साथ संपन्न सैकड़ों पत्रकार साथी एवं मुख्य अतिथि गण किए गए सम्मानित*

एटा। प्रोग्रेसिव जनरलिस्टस एसोसिएशन (रजि.) जनपद एटा के तत्वावधान में प्रथम ब्रह्मांड संवाद वाहक दिव्य ऋषि नारद सम्मान समारोह का आयोजन राखी मैरिज होम के सभागार में आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं जीएस न्यूज ग्रुप के प्रधान संपादक राज बहादुर उपाध्याय ने कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आए मुख्य अतिथिगण तथा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और अन्य पत्रकार गणों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पमाला तथा साल पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित कराया गया। इसी दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अलार्म इंडिया न्यूज के प्रधान संपादक विशनपाल सिंह चौहान द्वारा जनपद में दशकों पूर्व से निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पत्रकार हित में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान किए जाने के प्रतिफल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज बहादुर उपाध्याय एवं राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर जी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज उपाध्याय जी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरेश मिश्रा जी, सुधीर कुमार तोमर कृषि विभाग,सहित अन्य सभी मंचासीन अतिथि गणों द्वारा दिव्य ऋषि नारद सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। तथा पुष्पमाला एवं साल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर मान सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन देश के जाने माने शायर एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन कशिश एटवी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम संबोधित करते हुए पीएस राजपूत पत्रकार ने पत्रकारिता रूपी आईना को साफ सुथरा रखने की जिम्मेवारी निर्वहन करने हेतु पत्रकारों को आगाह किया। वही अकरम खान पत्रकार ने पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को एकजुट होकर समाधान करने पर विचार व्यक्त किए। पत्रकार जसवंत सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पत्रकार साथियों को पहले अपने गिरेबान में झांक कर सच्चाई उजागर करनी चाहिए तभी सामने वाले पर उंगली उठाई जा सकती है। मनसुख टाइम्स समाचार पत्र के संपादक बबलू चक्रवर्ती ने कहा कि मैं पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध हर समय संघर्ष करने को तैयार रहता हूं समय-समय पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करता हूं। तथा पत्रकार सहायता हेतु मैंने कई ग्रुप संचालित कर रखे हैं। जिनके जरिए मौके पर पहुंचकर पीड़ित पत्रकारों की सहायता भी करता रहता हूं। इसी तरह से अन्य पत्रकार साथियों को भी उत्कृष्ट कार्य करके पत्रकारिता को ताकत देने का काम करना चाहिए।
इसी क्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज उपाध्याय जी ने कहा कि यदि पत्रकार ना होते तो लोकतंत्र का जीवित रहना बहुत मुश्किल हो जाता। पत्रकार साथियों पर जो भी मुसीबत, परेशानी अथवा दिक्कतें आएंगी, उन्हें हम अधिवक्ता संघ के माध्यम से कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोग्रेसिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पत्रकारिता पर लगातार खतरा मंडरा रहे चाहे राजनेता हों माफिया हो या अन्य कोई सभी की भृकुटी पत्रकारों पर तनी रहती हैं, इसीलिए पत्रकार साथियों को एकजुट रहकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना बहुत लाजमी है।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि मीडिया किसी का मोहताज नहीं है। हम सच्चाई को साहस के साथ उद्घाटित करते रहें, किसी में भी हिम्मत नहीं है कि फिर वह हमारे ऊपर हमला कर सके या कीचड़ उछाल सके।
कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विशन पाल सिंह चौहान ने कहां के पत्रकार साथी बेखौफ होकर सच्चाई के साथ खड़े रहे। गुंडे माफिया तथा भ्रष्ट राजनेता इत्यादि सभी के सभी मीडिया के सत्य प्रकाशन एवं इरादों से स्वत: ही खौफ खाते रहेंगे। हम लोगों को कलम के साथ-साथ अन्य जनमानस से भी बेहतर रिश्ते कायम करने चाहिए जिससे आम लोग भी हमारे हमदर्द बने रहें। सम्मान समारोह मैं प्रोग्रेसिव जनरलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ पवन चतुर्वेदी, महासचिव रवि पचौरी एवं स्वागत अध्यक्ष बिलाल अंसारी द्वारा सभी अतिथि गणों एवं कार्यक्रम में आए सम्मानित पत्रकार साथियों का पुष्पमाला एवं शाल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में दिव्य ऋषि नारद सम्मान समारोह के प्रणेता एवं प्रोग्रेसिव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राज बहादुर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया की जागरूकता भ्रष्ट एवं लुटेरों की अंधेरगर्दी पर भारी पड़ेगी। और मैं निकट भविष्य में स्थानीय पत्रकारों को और सवल बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर चलाने का कार्य करूंगा। जिससे पत्रकारिता से संबंधित संपूर्ण जानकारी से पत्रकार अवगत हो सकें। और कार्यक्षेत्र में उसका उपयोग कर सकें। श्री उपाध्याय जी ने कार्यक्रम में पधारे सैकड़ों पत्रकार साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशा कांत शर्मा, राम प्रसाद माथुर, प्रवीण पाठक, लक्ष्मण सिंह, आरिफ अब्बासी, डॉ पवन चतुर्वेदी, अनिल प्रजापति, रमेश जादोंन रवि कुमार शर्मा, विपिन सक्सेना, राघवेंद्र अगरिया, प्रवीण पाठक, जसवंत सिंह यादव, अरविंद गुप्ता, रामबाबू उपाध्याय, अमोल श्रीवास्तव, देवेंद्र लोधी एडवोकेट, अभिषेक चौहान कृषि विभाग, अखंड प्रताप सिंह, हर्षित चौहान, आरिफ अब्बासी, गंगा सिंह शाक्य, सी पी सिंह आगरा, अकरम खान, अरविंद गुप्ता, सहित अन्य सैकड़ों पत्रकार गणों की उपस्थिति सराहनीय रही।