फर्जी आईडी से वोट डालते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

फर्जी आधार कार्ड अथवा अन्य फर्जी आईडी से वोट डालते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी*

एटा, । डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा है कि निकाय चुनाव में फर्जी आधार कार्ड अथवा फर्जी फोटो आईडी से वोट डालते हुए मिले तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश ना करें। इसके अलावा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

कलक्ट्रेट सभागार में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया जाएगा। डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से सात और आठ मई को अपने सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ आवंटित बूथों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं को चेक किया जाए। डीएम ने कहा कि बूथ पर भ्रमण के दौरान यदि कोई समस्या है तो अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बूथ भ्रमण के दौरान बूथ से 100 मीटर की परिधि में पोस्टर बैनर हैं, तो उसे हटवाएं। प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान कमजोर वर्ग के मतदाताओं, अनुसूचित जाति के मतदाताओं, गरीब मतदाताओं से वार्ता कर उनको पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाएं, जिससे कि वह अपने मत का निर्भीक होकर प्रयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि कमजोर, गरीब वर्ग के मतदाताओं को डराने, धमकाने एवं एक प्रत्याशी को मतदान करने के लिए धमकाने आदि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। वोटरों को यह अवगत कराया जाए कि केवल मतदाता पर्ची के माध्यम वोट नहीं डाला जाएगा, फोटो आईडी प्रूफ भी साथ लाना अनिवार्य है। जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल है। वह मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। फर्जी आधार कार्ड अथवा अन्य फर्जी आईडी से वोट डालते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने बैठक में उपस्थित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन प्रबंधन, शांति व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया, समन्वय एवं संचार प्रबंधन, मजिस्ट्रीयल अधिकार के प्रयोग आदि अन्य निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ डा. एके बाजपेयी, सीओ विक्रांत द्विवेदी, प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, बीएसए संजय सिंह, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks