प्रखंडों में कैंप लगाकर वितरित कराएं ट्राई साइकिल- जिलाधिकारी

प्रखंडों में कैंप लगाकर वितरित कराएं ट्राई साइकिल- जिलाधिकारी

वैशाली हाजीपुर न्यूज़
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा आज संध्या 4:30 बजे अपने कार्यालय कक्ष में वैशाली जिला के विभिन्न अंचलों से आए दिव्यांग जनों से मासिक साक्षात्कार कार्यक्रम अंतर्गत मिले। इस अवसर पर वैशाली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल भी उपस्थित थे।
दिव्यांगजनों से एक-एक कर उनकी समस्या सुनी गई और उनका आवेदन प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा उनकी मांगों पर विचार करते हुए उनके आवेदनों को जरूरी निर्देश के साथ संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया और मोबाइल पर भी बात की गई।साक्षात्कार के क्रम में जिलाधिकारी से रेलवे पास बनवाने, मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने, उनके लिए कार्यालयों में रैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि वैशाली और पटेढ़ी बेलसर में ट्राई साइकिल पड़ा हुआ है और खराब भी हो रहा है। इसका मरम्मत करा कर वितरित करा देने से दिव्यांगजनों को सुविधा मिल जाएगी। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक दिव्यांगजन को निर्देश दिया गया कि अगले 10 दिनों में सभी प्रखंडों से प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रखंड कार्यालयों में शिविर लगाकर ट्राई साइकिल का वितरण कराने की माइक्रो प्लान बनाएं एवं वितरण के समय माननीय विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित करें। आज की साक्षात्कार में कुल आठ दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks