
उपमुख्य मंत्री ने की सोरों में जन सभा।
उपमुख्यमंत्री उ.प्र.केशव प्रसाद मोर्य आज यहां भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान करने पौराणिक नगरी सोरों पहुंचे , उन्होंने विकास को गति देने के क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाताओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि २०२२ के चुनाव में सपा की साईकिल पंचर हुई और अब निकाय चुनावों में साईकिल का टायर ही पहिये से अलग होने वाला है उन्होंने सोरों नगर पालिका अध्यक्ष पद से उम्मीद वार रामेश्वर दयाल मेहरे सहित आसपास के सभी उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान मतदाताओं से किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जगह भाजपा का कमल खिलाने वाला है । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज बहादुर भारद्वाज , भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया , जिला महामंत्री राजवीर भल्ला , कौशल साहू , भाजपा जिला महामंत्री नीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने उपमुख्यमंत्री का फूल माला के साथ स्वागत किया।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।