नहीं दिखाई दिए चुनावी सभा के मंच पर नाराज वैश्य और ब्राह्मण नेता
-एक सांसद, चार विधायक और उप मुख्यमंत्री की सभा में सिर्फ 500 लोगों की मौजूदगी।
-दिनेश वशिष्ठ उप मुख्यमंत्री से मिलने हैलीपैड पर तो गये लेकिन सभा की अध्यक्षता नकार दी।
-वैश्य समाज के स्तम्भ कंचन गुप्ता अड़ंगा, सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता रहे नदारद।
-मदन गोपाल शर्मा

एटा। कैलाशगंज स्थित बैकुंठी देवी धर्मशाला के प्रागंण में भाजपा नेता रामू भटेले के संयोजकत्व में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वैश्य और ब्राह्मण समाज के स्तम्भ कहे जाने वाले लोग श्रीमती कंचन गुप्ता अड़ंगा पूर्व चेयरमैन, सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता मंच से नदारद रहे ब्राह्मण समाज से दिनेश वशिष्ठ, नरेन्द्र उपाध्याय आदि कोई भी नेता मंच पर नहीं आया। यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं यह भी चर्चा रही कि चेयरमैन प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहली बार किसी उप मुख्यमंत्री को आना पड़ा है, वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सभा के लिए एटा के एक सांसद, चार विधायक और तमाम भाजपाई सिर्फ 500 लोगों की भीड़ ही जुटा सके।
बताया गया है कि ब्राह्मण नेता दिनेश वशिष्ठ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने हैलीपैड पर तो गये लेकिन वह चुनावी सभा के मंच पर नहीं आये। एक सूत्र द्वारा द्वारा बताया गया है कि दो दिन पूर्व वशिष्ठ जी ने अपने समाज के लोगों से यह बता दिया था कि वे उप मुख्यमंत्री से मिलने हैलीपैड पर जायेंगे। हैलीपैड पर वशिष्ठ जी को चुनावी सभा की अध्यक्षता करने को भी कहा गया जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और घर लौट गये।
भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह एटा में नहीं थे और पार्टी के कार्य से अलीगंज में थे उन्होंने यह भी बताया कि वह टिकट न मिलने से नाराज नहीं हैं।