केंद्रीय कानून राज्य मंत्री ने किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी इंदुबाला के समर्थन में माँगे वोट

*केंद्रीय कानून राज्य मंत्री ने किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी इंदुबाला के समर्थन में माँगे वोट*

एटाजलेसर- यूपी के जलेसर में
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री ने नगर पालिका जलेसर की अध्यक्ष पद प्रत्याशी इंदुवाला के पक्ष में की जनसभा, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जनता से अपील की एवं केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धि बताकर समर्थन मांगने केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एवं सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल ने प्रत्याशी इंदुवाला के साथ रोड शो किया। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार के बाद इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। जिससे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होगा, जिसका लाभ जनता को मिलेगा। इस बार हो रहे चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद की उमीदवार इंदुवाला रोड़ शो किया वहीं जमता को आश्वस्त कर कहा कि जलेसर में भाजपा का अध्यक्ष होगा तो विकास कार्य तेजी से होगा। इस लिए अपना वोट देकर अध्यक्ष पद की उम्मीदवार इंदुवाला को जीत दिलाने का काम करें। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं आम जनता गरीब परिवार के लिए तमाम योजनाओं को लागू किया गया है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। भारत का नाम विश्व में जाना जाने लगा है। बहुत जल्द भारत विश्व गुरु बनाने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार ने हर घर नल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी बनवा रही है, जिससे लोगों को साफ सुथरा पानी पीने को मिले। कानून-व्यवस्था पर योगी की तारीफ की केंद्रीय कानून राज्यमंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब प्रदेश में गुंडा माफिया राज करते थे योगी आदित्यनाथ के सरकार में गुंडों माफियाओं के ऊपर कार्यवाही हो रही है। सजा सुनाई जा रही है जो काम पिछली सरकारों को करना था लेकिन क्यों करते क्योंकि गुंडे माफिया तो उन्हीं के समय की देन है। यूपी में अब राम राज्य होगा, बहन बेटी रात में बिना डरे आ जा सकती हैं। ऐसी कानून व्यवस्था योगी आदित्यनाथ  ने दी है। सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पैदल घूमकर रोड शो किया और अध्यक्ष सहित सभासदों के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks