तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व मिलना गौरव का विषय – डॉ गीता रानी।

विश्व का सबसे बड़ा ट्रस्ट तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में अखिल भारत हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है । हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीएम तिवारी ने अपने जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी कमलेश जी महाराज को ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत कर हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व देने की प्रक्रिया पूर्ण की गई । उनका मनोनयन विगत दिनों तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के संपन्न एक कार्यक्रम में किया गया । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने नई दिल्ली से स्वामी कमलेश जी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के अधिकारियों को ट्रस्ट में अखिल भारत हिन्दू महासभा को प्रतिनिधित्व देने पर उनका अभार प्रकट किया है । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने वाराणसी से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा स्वामी कमलेश जी महाराज ने देश के प्रत्येक हिन्दू महासभाई का मान बढ़ाया है । हिंदू महासभा के लिए यह गौरव का विषय है।हम संभी इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनकर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं । डॉ गीता रानी ने स्वामी कमलेश जी महाराज को शुभ कामनाएं दी ।