नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023
मतदान हेतु मतदेय स्थल, केन्द्र 10 मई से 11 मई तक किए गए अधिग्रहित

एटा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मा0 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में सूचित किया है कि मा0 आयोग की अधिसूचना के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में अवस्थित 04-नगर पालिका परिषद् एवं 06-नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों का निर्वाचन द्वितीय चरण में 11 मई को होना है।
निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान हेतु बनाये गये मतदेय केन्द्रों, मतदेय स्थलों (भवनों) को निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु 10 मई से मतदान 11 मई को मतदान सम्पन्न होने तक के लिए अधिग्रहण किया गया है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत प्रयोग हेतु बनाये गये मतदेय केन्द्रों, मतदेय स्थल (भवनों) से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित किया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान हेतु प्रयोग होने वाले स्थान पर साफ-सफाई, जल, विद्युत व्यवस्थाएं आदि सुनिश्चित करायें।