*_दिल्ली में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर

*_दिल्ली में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, मुबारक बेगम मस्जिद का टूटा गुंबद_* *_दिल्ली में बारिश के कारण जल जमाव_* *_बिजली गिरने से मस्जिद को नुकसान_* *_देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश हुई. भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. साथ ही बारिश के कारण ट्रैफिक की समस्याएं भी देखने को मिली. वहीं दिल्ली में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का प्रकोप भी देखने को मिला, जिसमें दिल्ली की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा है._* *_दिल्ली में आकाशीय बिजली गिरने के कारण पुरानी दिल्ली के मुबारक बेगम मस्जिद का गुंबद टूट गया. पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में यह ऐतिहासिक मस्जिद स्थित है. रविवार को बिजली गिरने के कारण गुंबद क्षत-विक्षत हो गया. हालांकि इस घटना में किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है._* *_बता दें कि यह मस्जिद करीब 200 साल पुरानी है. मुबारक बेगम मस्जिद दिल्ली की हेरिटेज इमारतों में शामिल है. वहीं दिल्ली में रविवार सुबह बारिश हुई. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक की भी समस्या देखने को मिली._* *_दिल्ली में बारिश का पानी भरने के बाद एमसीडी के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, एमसीडी ने पहले कहा था कि पानी निकासी की तैयारी कर ली गई है लेकिन पहली ही बारिश ने दिल्ली में एमसीडी की पोल खोल दी है. बारिश में कई सड़कें नालों में तब्दील हो गईं और कहीं-कहीं पानी के बहाव में मकान गिरते देखे गए._*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks