खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र की जनता को कमीशन बाजों से कांग्रेस मुक्ति दिलाएंगी= नसीमुद्दीन सिद्दीकी

खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला सिंह के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने खोड़ा कालोनी में एक सभा को सम्बोधित किया।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने खोड़ा कालोनी की जनता से परिवर्तन करने की अपील की। सिद्दीकी जी कहा कि पांच साल से बीजेपी की चैयरमेन ने खोड़ा कालोनी के विकास के लिए कुछ नहीं किया। चैयरमेन सिर्फ और सिर्फ कमीशनखोरी में लगी रही। कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी की कमीशनखोरी से मुक्ति दिलाएंगी।
प्रदेश महासचिव/प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोल कर और नफ़रत फैला कर वोट लेती हैं। बीजेपी की नफ़रत की राजनीति को समाप्त करने का समय आ गया है।
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने जनता से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने खोड़ा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करतीं हैं। बीजेपी के विधायक, सांसद और चैयरमेन ने खोड़ा कालोनी को धोखा दिया है। खोड़ा कालोनी में लाखों लोग रहते हैं लेकिन उनके लिए न स्कूल, अस्पताल है और न पीना का पानी।
सभा को जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष/ खोड़ा नगर प्रभारी सलीम सैफी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ रत्ना पांडे, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, ओबीसी अध्यक्ष विजय पाल चौधरी और खोड़ा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिला महासचिव दिनेश ठाकुर, पीसीसी सदस्य एस एन राय, शंकर ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अनीश अहमद,आदि उपस्थित रहे