डीएम, एसएसपी ने अध्यक्ष एंव सभासद पद के प्रत्याशियों व गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक

आचार संहिता के अनुपालन में बर्दाश्त न होगी लापरवाही, रिपोर्ट योगेश मुदगल
डीएम, एसएसपी ने अध्यक्ष एंव सभासद पद के प्रत्याशियों व गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक

एटा,11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान के मद्देनजर डीएम एंव एसएसपी ने अध्यक्ष एंव सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में लापरवाही बर्दाश्त न किये जाने की चेतावनी दी।
मारहरा थाना में आयोजित बैठक में डीएम अंकित अग्रवाल ने कहा, कि जनपद में आदर्श आचार संहिता व धारा 144 लागू है। पुलिस व प्रशासनिक टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रहीं हैं। माहौल को बिगाडने का प्रयास कोई भी न करे। प्रत्याशियों को बताया, कि सरकारी इमारतों पर किसी प्रकार की प्रचार सामिग्री न चिपकायें। कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को उपहार अथवा अन्य किसी प्रकार का लालच न दे। उन्होने जनता से मतदान का प्रतिशत बढाने की अपील की।
एसएसपी उदयशंकरसिंह ने कहा, कि चुनाव प्रजातंत्र का पर्व है। इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करें। मतदान के दिन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जायेगी। कोई भी शांति भंग करने का प्रयास न करे। मतदान के लिए पर्याप्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मोबाइल पुलिस वैन भी तैनात की गईं हैं। एसडीएम शिवकुमारसिंह ने पालिका क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र और बूथों की जानकारी से अवगत कराया। इससे पूर्व अधिकारियों ने अतिसंवेदनशील मोहनसती बूथ का भी निरीक्षण किया। वहां व्यवस्थाओं को परखने के साथ साथ ग्रामीणों के साथ बातचीत की।
इस मौके पर सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी, एसओ सत्यपालसिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी, विजय कुमार शाश्त्री, राहुल भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी राजनश्री, सपा प्रत्याशी शशिप्रभा, बसपा प्रत्याशी निर्मलादेवी, कांग्रेस प्रत्याशी गंगादेवी, गुप्ता, महेन्द्र दिवाकर, कृष्णगोपाल गुप्ता, विश्वजीतसिंह, धीरेन्द्र कुमार, भरतसिंह अम्बे, गौरव, प्रेमचन्द्र साहू, बृजनंदन प्रधान, असलम खान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks