एटा- सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की चुनावी बैठक।

शहर के किदवई नगर में लिमरा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद उमर के आवास पर पहुंचे एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया।
सदर एटा से बीजेपी नगर पालिका प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता के समर्थन में एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने किया जनसंपर्क।
लिमरा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद उमर के आवास पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों सांसद राजवीर सिंह ने की मुलाकात।
सांसद राजवीर सिंह ने सभी गणमान्य नागरिकों भाजपा प्रत्याशी के वोट देने की अपील की।
लिमरा स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद उमर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता के लिए वोट की अपील की।
लिमरा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद उमर ने एटा सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” को चांदी का मुकुट पहनाकर किया जोरदार स्वागत।
सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन,सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड,पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,जिला उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा उर्फ़ उर्फ रामू भटेले,मोहम्मद समर, मोहम्मद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद,राकेस गुप्ता,अनस सिद्दीकी जीशान खान अल्लादीन अजीम समेत लोग मौजूद रहे।