
समलैंगिक विवाह का एटा में किया गया विरोध।
—भारतीय संस्कृति को तार-तार करेगा समलैंगिक विवाह:-किरन
एटा,
समलैंगिक विवाह का विरोध करने सेकड़ो वरिष्ठ सामाजिक महिला कार्यकर्ताओ ने भारत के राष्ट्रपति व मुख्य न्यायमूर्ति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौप कर समलैंगिक विवाह का विरोध किया गया।एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के साथ ही कई एक सामाजिक संगठन की महिला कार्यकर्ताओ में सेकड़ो ने अपने हस्ताक्षर कर समलैंगिक विवाह का विरोध किया।इस अबसर पर डॉ0कुसुम वाष्णेय,डॉ0यज्ञेश वाष्णेय, विमलेश तिवारी, रंजना जादौन, पूनम अग्रवाल,दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर नीरा वाष्णेय, एस्ट्रोलॉजी ऑल डायमेंशन रिसर्च इंस्टिट्यूट की सचिव श्रीमती किरन,सरिता कुमारी मौजूद रहे।