प्रज्ञा शर्मा ने पास की नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा एंट्रेंस टेस्ट

एटा। जलेसर नगरी की होनहार बिटिया प्रज्ञा शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा के एंट्रेंस टेस्ट को पास करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।बताते चलें कि प्रज्ञा शर्मा इस समय दयालबाग यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन कर रही हैं और वह एनसीसी फर्स्ट ईयर की भी स्टूडेंट्स है प्रज्ञा शर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93% और इंटर की परीक्षा में 96% अंक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किए थे यह होनहार बच्ची आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। प्रज्ञा शर्मा की दादी कुसुम लता शर्मा माधुरी राज्यपाल पुरस्कृत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका हैं उनके दादाजी रामगोपाल शर्मा मधुर जी भी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। बेटी के पिताजी रविकांत शर्मा पू्र्व ए आर पी गणित विकास क्षेत्र जलेसर एवं महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा योग क्षेत्र में राज्य स्तर पर पुरस्कृत हैं एवं कहानी प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत हैं।
अब जुलाई में प्रज्ञा शर्मा का सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू किया जाएगा जिसमें सेलेक्ट होने पर बेटी आर्मी में कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त होगी । बिटिया के पास होने पर विनोद बिहारी शर्मा,नरेंद्र कुमार दीक्षित जी, एडवोकेट विष्णु गोपाल दिक्षित, सुशील तिवारी आशीष द्विवेदी प्रशांत पंडित आदि ब्राह्मण समाज के संभ्रांत नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया।