एटा ! जिले में प्रतिदिन तेज रफ्तार से बढ रही कोरोना महामारी से जिले के लोगों की जीवन सुरक्षा के लिए दिन प्रतिदिन बैठकों का आयोजन कर कुशल रणनीति बनाकर जिले में अधिकारियों की टीम के साथ दौरा कर कडा परिश्रम कर रहे जिलाधिकारी सुखलाल भारती द्वारा जिले के सम्मानित नागरिकों से आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने पर मॉस्क को अनिवार्य रूप से पहनने एवं लोगों के साथ सोशल डिसटेन्स का अक्षरशः पालन करने हेतु अपील की गयी है ! ताकि इस महामारी को नेस्तनाबूद किया जा सके ! ञातव्य हो कि जिन स्थानो पर भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा कोरोना महामारी के विनाश के लिए सोशल डिसटेन्स व घरों के बाहर जाने पर चेहरे पर मॉस्क पहनने के आव्हान को लोगों द्वारा अपनाया गया उन स्थानों पर जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने से हालात बेहतर बने हुए हैं ! इसलिए एटा जिले के लोगों से भी जिला प्रशासन क साथ ही सरकार एवं माननीय सासंद व माननीय विधायकगंण भी अपील करते हैं कि घरों से बाहर अनावश्यक न निकलें यदि बहुत ही आवश्यक हो तो चेहरे पर मॉस्क पहनकर ही निकलें तथा सोशल डिसटेन्स को अवश्य मेन्टेन करें