
नई दिल्ली के जंतर मंतर पर भरी बरसात में बिना माइक के बेटियों के समर्थन में जमकर बोलीं साधना भारती नई दिल्ली में जंतर मंतर के धरना स्थल पर भरी बरसात में बिना बिजली के,बिना माइक भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी पीड़ित बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए जब तक मोदी सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ गरजती रहीं तब तक धरने पर बैठी पहलवान बेटी विनेश फोगाट जी,साधना भारती जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा कि नाबालिग बेटी सहित सात पहलवान बेटियों से यौन शोषण के आरोपी बाहुबली बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा नहीं है।अगर पीएम मोदी जी पीड़ित पहलवान बेटियों को इंसाफ दिलाना चाहते,तो पॉक्सो एक्ट लगने के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कराते।अगर पीएम मोदी जी को ब्रज भूषण शरण सिंह निर्दोष लगते हैं तो कर्नाटक चुनाव में अपने साथ ब्रज भूषण शरण सिंह से भी चुनाव प्रचार कराएं।रिजल्ट सामने आ जाएगा।मैं भी कर्नाटक चुनाव में जा रही हूं कर्नाटक की आधी आबादी बेटियों की ही है,कर्नाटक की बेटियां के समक्ष अपनी पहलवान बेटियों का दुख दर्द जरूर रखूंगी,आज कर्नाटक की बेटियां ही नहीं समूचे भारत की बेटियां उनके भाई और उनके माता पिता पीड़ित पहलवान बेटियों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं।सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी जी को भारत का इतिहास याद रखना चाहिए,अहंकार में तीन गए धन,वैभव और वंश,ना मानो तो देख लो रावण,दुर्योधन और कंस।