
के ए कालेज के छात्र का चयन आई आई एम में होने पर मिली बधाईयां।
कासगंज,के ए स्नातकोत्तर महाविद्यालय कासगंज में अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर करने वाले छात्र उदित माहेश्वरी का चयन आई आई एम अहमदाबाद में एकेडमिक एसोसिएट पद के लिए और आई आई एम नागपुर में रिसर्च एसोसिएट पद पर चयन होने पर प्रधानाचार्य प्रो.अशोक कुमार रस्तोगी सहित कालेज के स्टाफ सहित उदित के साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। स्मरण हो कि प्रतिभाशाली छात्र उदित को गत माह भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के खंदारी में हुए दीक्षांत समारोह में प्रदेश राज्यपाल आनन्दी बैन पटेल द्वारा ०८ स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया था उदित के पिता दीपक माहेश्वरी न्यौली शुगर फैक्ट्री जनपद कासगंज में मेनेजर के पद पर कार्यरत हैं।