
।।बधाई एंव मंगल कामना।।
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के बहुत ही सम्मानित एवं ऊर्जावान कर्मठ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश डाoसुरेश शर्मा भट्ट जी को भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की बहुत ही प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण पत्रिका भट्ट शक्ति पुंज सादर हस्तगत कराते हुए ।
आपका भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के लक्ष्य एंव उददेश्य के प्रति सदा ही भाव बहुत ही सकारात्मक रहता है। साथ ही सदैव ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को मजबूत और सुन्दर बनाने की दिशा में अनवरत चिन्तन और मनन जारी रहता है।अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी आपको बधाई देते हुए आपके लिए मंगल कामना भी करता है ।
जय हो