एटा Big ब्रेकिंग…*

*एटा की गौशालाओं में आखिर गौमातायें नही है सुरक्षित,गौ तस्करों द्वारा जनपद में गौ वंशों को काटने की लगातार हो चुकी है दो घटनाएं, गौ रक्षा और बजरंग दल के कार्यकर्त्ता पहुंचे मौके पर मचा हड़कंप,*
*सूचना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे गौशाला पर, गौ तस्करों ने स्थानीय लोगों पर बोला हमला, घटना में 3 लोग हुए घायल,*
*सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह,*
*जिले की डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक और FSL टीम पहुंची मौके पर,*
*पुलिस और पशु विभाग ने गौ वंशों के अवशेष किए इकट्ठे, गौ अवशेषों को JCB से दफनाया गया,*
*प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौवंशो को लेकर कितने सकारात्मक कदम उठा रहे है लेकिन एटा में इसका नहीं दिख रहा है कोई असर,*
*कोतवाली देहात क्षेत्र के लखमीपुर गांव के पास का मामला।*