ब्रेकिंग…*

*एटा में दबंगों का कहर…रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने टेंपो चालक को जमकर पीटा, टेंपो चालक की हालत हुई गंभीर,*
*परिजनों ने घायल टेंपो चालक कमलेश को गंभीर हालत में कराया मेडिकल कॉलेज में एडमिट,*
*दबंग जगवीर सिंह, अतिवीर सिंह और रंजीत सिंह पर घायल कमलेश और पीड़िता मां पार्वती ने टेंपो चालक बेटे को रास्ते में घेर कर लाठी डंडों से पीटने के लगाए गंभीर आरोप,*
*पीड़ित परिजनों ने दबंगों पर गांव के आम रास्ता पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप,*
*सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन,*
*थाना कोतवाली देहात के कठौली फार्म हाउस के पास का मामला।*