इटावा* चुनाव प्रचार प्रसार, एक मंच पर दिखे शिवपाल सिंह यादव ओर प्रोफेसर रामगोपाल यादव

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के समर्थन मे चुनावी सपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुँचे दो दिग्गज बड़े नेता
सपा सदर प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के समर्थन मे पहुचे शिवपाल ओर रामगोपाल
भरी मंच पर भावुक हुए शिवपाल सिंह यादव,
भाजपा एक गाँव तो छोड़िए,एक ईंट लगाने का काम नही किया,
छह सालो मे भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास का कार्य नही किया,
शिवपाल ने कहा हम लोग आज भी सक्षम है। और विकास करा सकते है।
चुनाव चिन्ह नेता जी का तो है।तो सब कुछ भूल कर समाजवादी पार्टी को चुने,
जबजब समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष रहा तो विकास हुआ,छह सालो मे कोई विकास नहीं हुआ सिर्फ परेशानियो के अलावा