एटा ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रंमण की तेज रफ्तार को फिलहाल रोकना असंभव सा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है! लगभग सत्रह लाख लोगों की आबादी को अपने आगोश में समेटे एटा जैसे छोटे से जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या दो सैकडा को भी पार कर गयी है ! हांलाकि जिले के कलक्टर सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय अग्रवाल व विशेष कार्याधिकारी डा0 अरविन्द कुमार गर्ग इस महामारी को रोकने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाकर जिले में रहने वाले लोगों को इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा सुझाऐ गए उपायों का व्यापक प्रसार प्रचार कर रहे हैं फिर भी बे-परवाह लोग प्रसार प्रचार पर अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए कोरोना वायरस के भयंकर परिणाम से जान बूझकर अपने को अंजान मानकर अपने व अपने परिवार एवं पडोसियों के सुरक्षित जीवन के लिये खतरे का माहौल उतपन्न कर रहे हैं ! आज रविवार को मलावन स्थिति जवाहर तापीय परियोजना में झांसी से गार्ड की नौकरी पर ज्वाइन करने आया मोहित शर्मा जिला चिकित्सालय की थ्रू नॉट मशीन पर दौरान कोरोना जांच पॉजिटिव पाया गया तो वहीं सकीट के मुहल्ला पीपल टोला में 60 वर्षीय रविनेश जैन पुत्र मानिक चन्द जैन भी फेफड़ों मे इन्फेक्शन के चलते जिला चिकित्सालय की थ्रू नॉट मशीन पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं ! आज रविवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या दो सौ चार को पार करते हुए यह संकेत दे गयी है कि फिलहाल कोरोना महामारी के हालात बिना जागरूकता के रोक पाना संभव नहीं है ! वही दूसरी ओर साधन सप्पन्न लोग व असर दार लोग इस बीमारी को नही बता रहे शांति नगर की कृष्णानगर में एक कोरोना मरीज है जो अपने आप को छिपे है जब कि उनकी जम्मेदारी बनती है कि वे खुद बचे और दूसरों को बचाये ।