ये दाग अच्छे हैं सिर्फ बदलनी है सोच

ये दाग अच्छे हैं सिर्फ बदलनी है सोच।

आज दिनांक 2/05/2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी में मासिक धर्म पर जागरूकता एवम निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन सखी पैड बैंक द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सुनीता भार्गव जी द्वारा बच्चियों को मासिक धर्म के विषय में जागरूक किया गया। माहवारी के समय किसी भी प्रकार के कपड़े न उपयोग कर सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन एवम् समन्वयन बनपुरवाँ विद्यालय की शिक्षिका छवि अग्रवाल द्वारा किया गया। समय-समय पर विद्यालय एवं गाँव में इस प्रकार के जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम एन जी ओ और संस्था के माध्यम से आयोजित कर आप महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में लगातार प्रयासरत रहती हैं।आपके इन्ही प्रयासों से प्रेरित होकर पूर्व में आपको भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला हित में सक्रिय रहने हेतु कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष अनिता जैसवाल मंत्री प्रतिभा सिंह सुमन श्रीवास्तव प्रतिमा जी तथा प्रधानाध्यापक मनोज सिंह सहित निहारिका सिंह कार्तिका चतुर्वेदी नंदिनी सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार का अहम योगदान रहा। बच्चियों ने भी खुलकर अपनी समस्याएँ रखी एवम् समाधान लिए।

आज यह संकल्प लिया गया कि अपने घर और गाँव की महिलाओं को जागरूक कर उन्हे सैनिटरी पैड इतेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । यह किसी भी प्रकार की शर्म की बात नहीं है यह महिलाओं के लिए ईश्वर का वरदान है। आज भी न जाने कितनी मौत माहवारी के समय गंदे कपड़े इस्तेमाल करने के कारण हुए संक्रमण से होती है। हमे और आप सभी को एकजुट होकर माहवारी के समय सैनिटरी पैड के इस्तेमाल करने को बढ़ावा देना है। संस्था द्वारा इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी उपस्थित सभी 200 बच्चियों को निःशुल्क पैड भी वितरित किए गए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks