एटा ब्रेकिंग न्यूज-

जनपद एटा के विधानसभा जलेसर भाजपा विधायक संजीव दिवाकर के पुत्र रानू दिवाकर उम्र करीब 11 वर्ष जोकि आगरा के सेंट कोणार्क प्राइवेट स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ता था जिसका आज दोपहर में इलाज के दौरान हुआ निधन। सूचना पाते ही क्षेत्रीय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं में छाया मातम।